खुद का 26 जनवरी Republic day पर अपनी Photo का poster/banner कैसे बनाएं 2024

Author

Date

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। आप सभी भारत वासियों के लिए यह पोस्ट बहुत काम आ सकती है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 26 जनवरी का पोस्टर कैसे बनाते हैं (26 january ka poster kaise banaye)

यदि आप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि चलाते हैं तो आप 26 जनवरी को अपने सभी दोस्तों को सबसे पहले happy republic day या गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर देते हैं। सोचो अगर आप खुद के पोस्टर यानी कि ऐसा पोस्टर जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हो और खुद की फोटो और नाम भी दिया गया हो। ऐसा republic day poster बनाकर आप सोशल मीडिया पर poster design upload करेंगे तो हर कोई आपकी पोस्ट को ही देखेगा।

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस):

दोस्तों जैसे कि आपको पता होगा कि 26 जनवरी को भारत देश में गणतंत्र दिवस यानी Republic day मनाया जाता है। 26 जनवरी 2050 को भारत देश में भारत देश का अपना संविधान लागू किया गया था। इसी उपलक्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी कि रिपब्लिक डे ऑफ इंडिया (republic day of India) माना जाता है।

26 January, 2023 को भारत देश में 75वां गणतंत्र दिवस (75th republic day) मनाया जा रहा है। तो चलिए 75वें गणतंत्र दिवस की हम सभी अपने दोस्तों और देशवासियों को एक पोस्टर बनाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (happy wishes) देते हैं एक खास तरीके से जय हिंद।

26 January (republic day) का Poster कैसे बनाए?

26 January poster kaise bnaye: 26 जनवरी के पोस्टर बनाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे कि आप कंप्यूटर से 26 जनवरी के पोस्टर बना सकते हैं, या फिर आप अपने मोबाइल से भी 26 जनवरी के लिए गणतंत्र दिवस के पोस्टर बना सकते हैं। और इस तरीके से अपनी खुद की फोटो और नाम वाला 26 जनवरी (Republic day) पोस्टर बना सकते हैं।

नीचे हमने बताया है कि मोबाइल से रिपब्लिक डे का विशेज पोस्टर कैसे बनाएं।

पोस्टर बनाने के लिए क्या चाहिए?

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का पोस्टर बनाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और अपने एंड्राइड मोबाइल में आपको एक मोबाइल ऐप PixelLeb app download करना है जो कि आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा इस पिक्चर लाइफ में हम गणतंत्र दिवस का पोस्टर डिजाइन को एडिट करके गैलरी में save कर लेंगे।

Republic day of India का poster बनाने के लिए यह सब की जरुरत होगी:

  • एंड्राइड मोबाइल।
  • pixel lab फोटो एडिटिंग ऐप
  • अपनी खुद की फोटो का पीएनजी जिसमें आपकी फोटो का बैकग्राउंड हटाया गया हो।

republic day poster making 2023: अपनी फोटो का 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का अनुसरण करें इसमें आपको पिक्स pixelleb मोबाइल ऐप से 26 January ka deshbhakti का पोस्टर बनाना सिखाया गया है:

26 जनवरी का पोस्टर बनाने वाला ऐप

26 जनवरी (republic day) का पोस्टर बनाने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में एक ऐप PixelLab प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें। Pixel lab mobile photo editor app हैं, जिससे आप खुद की फोटो और किसी भी तरीके का पोस्टर बना सकते हैं अपने मोबाइल पर।

Poster की PLP file

अभी आपने को अपने smartphone में कोई कोई भी एक आपका browser ओपन करना है। और इसमें अब आपको pngmark.com पर जाकर “26 january (republic day) Poster PLP download” सर्च करके इस plp फाइल को डाउनलोड कर ले।
Download poster plp link

import Poster design

सबसे पहले पिक्सल्लब ऐप को ओपन करें, और 3 dots बटन पर क्लिक करके open .plp file के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद .plp के बटन पर क्लीक करके download कि हुई plp file को सेलेक्ट करें। अब आपके पास दो ऑप्शन आएंगे जिनमें से open-ended पर क्लिक करके यह पोस्टर डिजाइन अपने एडिटिंग डैशबोर्ड में इंपोर्ट हो जाएगा। अब आप आसानी से पोस्टर बना सकते हैं।

अपनी फोटो पोस्टर में

अब इसमें दी गई फोटो को एक बार अंगुली से टच करें इसके बाद नीचे वाले गोल चक्कर पर क्लिक करके रीसेलेक्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको गैलरी से अपनी खुद की फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। अब आपको रिपब्लिक डे पोस्टर में डालने के लिए अपनी खुद की ऐसी फोटो सेलेक्ट करनी है जिसका बैकग्राउंड हटाया कर पीएनजी बनाई गई हो। जिस तरीके से आप 26 जनवरी के पोस्टर में अपनी फोटो डाल सकते हैं।

पोस्ट पर नाम लिखें

अपने गणतंत्र दिवस (happy republic day) Poster design me apna khud ka naam Dale. इसके लिए दिए गए नाम पर क्लिक करना है। इसके बाद नीचे ही नीचे A लिखा है जिसके बाद Edit के बटन पर क्लिक करके पुराने नाम को हटाए और खुद का नाम लिख दे।
और इसके बाद आप अपने poster को export कर सकते हैं इसके लिए तीन dots पर क्लिक करके, एक्सपोर्ट ऑप्शन पर जाएं अब आपका यह पोस्टर photo gallery में सेव हो चुका है।

निष्कर्ष :

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने सीखा है कि अपनी खुद की फोटो और नाम वाला देश भक्ति रिपब्लिक डे का पोस्टर कैसे बनाते हैं। Desh bhakti republic day poster kaise banaye mobile se: अगर आपको यह हमारा पेज पसंद आया तो कमेंट में एक बार जय भारत जरूर लिखें धन्यवाद।

Related

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें