दीपावली के Poster फोटो कैसे बनाएं? Diwali wishes Poster

Author

Date

नमस्कार दोस्तों,आपको पता होगा कि दीपावली त्योहार आने वाला है। अब कई लोग जो ये सोच रहे होंगे कि अपने सोसल मीडिया friends को दीवाली पर wish करे और उनको अपनी फोटो का दीपावली पोस्टर से शुभकामना संदेश कैसे भेजे। तो दोस्तो आज हम आपको मोबाइल से दिवाली शुभकामनाएं वाले बैनर पोस्टर कैसे बनाएं? मोबाइल से पोस्टर बनाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसके द्वारा आप पोस्टर में अपनी फोटो जोड़कर background बदलकर बिल्कुल बढ़िया और शानदार बैनर happy diwali ka poster photo बना सकते है।

दीपावली पोस्टर बनाने का ऐप (diwali poster banane wala app)

हम आपको बताते है कि mobile se poster kaise banate hai?

Happy diwali poster

मोबाइल से हैप्पी दिवाली के बैनर पोस्टर बनाने के लिए आपको play store पर बहुत से ऐप्स मिल जायेंगे। जिनमे से कुछ ऐप्स fake भी होंगे, लेकिन हम आपको बिल्कुल बढ़िया ऐप के बारे में बताने जा रहे है। इसके लिए दोस्तो आपको pixelLab ऐप download करना होगा। इस ऐप को install करने के लिए नीचे download बटन पर click करे।

दीपावली के बधाई पोस्टर कैसे बनाएं? (Diwali wishes Poster kaise banaye)

दोस्तो सबसे पहले आपको pixelLab ऐप को open करना होगा।इस ऐप को खोलने के बाद इसमें आपको नीचे कुछ background दिए जाएंगे। जिनमे से कोई एक background choose करले।इसमें अगर कोई background पसंद न आए तो google पर से कोई diwali background designs image free download करके background लगा ले। दीपावली स्टीकर पीएनजी और अपनी फोटो को इसके ऊपर लगा दे इस तरीके से मोबाइल से आपका दीपावली बधाई पोस्टर बना जाता हैं।

Dipawali ka banner design edit कैसे करे pixlab ऐप से?

Pixleb photo editing app में आपको कोने में + का निशान दिखेगा उस पर दबाए। जिससे आपके सामने 6 option खुलेंगे जो है: text, current date, sticker, shapes, from gallery, draw आदि। इन 6 विकल्पों से ही आप अपना पोस्टर बना सकते है।

Poster banane wala app
Pixlab photo editing app se happy dipawali Poster kaise banaye

Text: इसका मतलब यह है कि आप इसकी सहायता से अपने पोस्टर पर कुछ भी लिख सकते है। जैसे कि किसी को हार्दिक शुभकामनाएं देना है तो उस पर दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (dipawali ki hardik shubhkamnaye) लिखना। और अपने text का कलर भी बदल सकते है।

Currunt date: इस विकल्प से आप अपनी पोस्ट पर date (तारीख) को लिख सकते है इस पर क्लिक करने से आप की पोस्ट के ऊपर वो तारीख लिख जायेगी जिस दिन आप अपनी पोस्ट लिख रहे हो इससे ये पता चल जाता है कि हमने ये पोस्ट कब लिखी थी।

Sticker: इसका अर्थ है कि आप अपने दिवाली के पोस्टर पर स्टिकर वगैरा लगा सकते है इसमें आपको बहुत से स्टिकर दिए जायेंगे। जिसमे आपको tarending sticker भी दिए जाते है जिन स्टीकरों को आप अपने पोस्टर पर छोटे या बड़े कर लगा सकते है।

From gallery: इससे आप पोस्टर बनाने के लिए जो फोटो आपको best लगे उस दिपावली फोटो को उपयोग में लेकर फ्रेम पर सेट कर सकते है। इससे आप फ्रेम के अंदर का पूरा happy dipawali background picture बदल सकते है।

Draw: इसका उपयोग आप अपने diwali Poster Photo में पेंटिग करने के लिए कर सकते है। इसमें आप पेंटिंग का कलर change कर सकते है। और पेंटिंग करते time कुछ पेंटिंग खराब हो जाए तो आपको उसमे पेंटिंग साफ करने का विकल्प भी आता है।

दोस्तो आज हमने जाना की दिवाली / दिपावली (दिपो का त्यौहार) के बैनर कैसे बनाते है? आप इस ऐप से दिवाली के ही नही बल्कि आप चाहे जिस प्रकार पोस्टर बना सकते है। दोस्तो आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी, ही पसंद आई तो हमें कमेंट करके दीपावली की शुभकामनाएं जरूर दें धन्यवाद।

Related

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें