Happy Valentine day shayari 2023?

Author

Date

Happy Valentine day shayari 2023: Hi dosto तो यह romantic day प्रेम का उत्सव आ ही गया,इस वैलेंटाइन डे के अवसर का इंतजार सभी प्रेमियों को रहता है। यह वेलंटाइन डे 14 फरवरी को पुरे वर्ल्ड मे मनाया जाता है, इस अवसर पर प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को प्यार का इजहार करते है (Happy Valentine day shayari 2023)। यह Velentine day का उत्सव पुरे सात दिन तक चलता है, इस अवसर पर लोग अपने जीवन साथी को Love Card, Flower, gift, Romantic shayari के साथ propoes करते हैं, तो इसलिए आज हम इस आर्टिकल में वैलेंटाइन डे के लिए कुछ ऐसे रोमांटिक बेस्ट वेलेंटाइन शायरी लेकर आए जिनकी जरिए आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर शायरी के साथ प्रपोज कर सके। Best whatsapp happy Velentine day shayari,Happy Valentine day shayari 2023 Cute and romantic velentine day shayari।

Happy Velentine day shayari in Hindi?

Happy valentine day shayari
में गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मेरा कोई नहीं,
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरे चेहरे सिवाए मुझे कुछ याद नहीं।
Happy Valentine day 2023
मैं आपसे बेशुमार प्यार करता हूं,
आज मैं ये आपसे इजहार करता हूं,
अपनी जान भी आप पर निसार करता हूं,
मैं सिर्फ आपसे प्यार करता हूं,
Happy valentine day my sweetheart!!
Happy valentine day shayari
हर किसी को नहीं मिलते सच्चा प्यार करने वाले,
नसीब वालों को मिलते हैं फिक्र करने वाले,
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!!
Happy Valentine day shayari 2023
जब आप ख्वाब बनकर आते हो,
तो ये रात महक सी जाती है,
जब आप रूबरू सामने आते हो,
तो आपकी तस्वीर दिल में उतर जाती है!!
Happy valentine day shayari
आपके आने से हमारी जिंदगी इतनी खूबसूरत है,
दिल में बसाए है अब आपकी सूरत,
दूर नहीं जाना हमें भूल कर भी,
हमें हर कदम कदम पर आपकी जरूरत है,
happy valentine day!!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते हैं,
इन जागती आंखों में कुछ ख्वाब होते हैं,
जरूरी नहीं कि गम में ही आंसू निकले,
इन मुस्कुराती आंखों में भी सैलाब होते हैं,
Happy velentine day!!
आपके बिना हमारी हर खुशी अधूरी है,
अब आप ही जान लो हमारे लिए आप कितने जरूरी है,
Happy velentine day!!

Love Message Velentine day 2023। ?

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी अपने जीवनसाथी को प्यार भरे मैसेज कार्ड देता है और अब इस तौर में लोग अपने जीवनसाथी को शायरी के साथ अपने जज्बातों को इजहार करते हैं, और कुछ नए अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में कुछ ऐसे लव मैसेज वैलेंटाइन डे Happy Valentine day shayari 2023 दिए गए हैं जिनको सुनकर आपका पार्टनर आपकी हार्ड फीलिंग को जरूर समझेगा और आपका प्रपोज करने का तरीका एकदम नया होने वाला है।

Happy valentine day shayari
शिकवा ना कोई करना मेरी मजबूरी समझना
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
बाहों में भर कर एक रोज प्यार करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना,
Happy velentine day!!
दिल बड़ा सा है पर बात छोटी सी रहेगी,
घर छोटा सा है पर चाहत बड़ी सी रहेगी,
भुला देंगे इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।
Happy valentine day shayari
कहते हैं लोग वो फूल की तरह है,
कहते हैं कि मेरा प्यार सबसे सुंदर है,
पर उन्हें क्या पता जिन्हें हम प्यार करते हैं,
वो एक चांद का टुकड़ा है।
चले जाओ तुम चाहे दूर कुछ पल के लिए,
पर याद रखना तुम करीब हो हमारे हर पल के लिए,
कैसे भुला दे आपको जब हो चुका है,
आपसे प्यार उम्र भर के लिए।

Happy Valentine day shayari 2023

Happy valentine day shayari
इस खामोश प्यार को हम नाम एक देना चाहते हैं,
हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा सा अंजाम देना चाहते हैं,
कही रूठ ना जाए हमसे कन्ही मौसम,
इससे पहले धड़कते हुए दिल के अरमानों को एक सुरमई शाम देना चाहते हैं।

Velentine day Quotes 2023 (Happy Valentine day shayari 2023)?

Happy valentine day shayari
आपके चेहरे को निहारने चाहते हैं,
आपकी सादगी को देखना चाहते हैं,
हमारी यह उम्र आपके नाम करना चाहते हैं,
तू एक मुकम्मल शायरी हैं कुदरत की,
तुझे ग़ज़ल बना कर जुबान पे लेना चाहते हैं।
हमारी जिंदगी ही क्या जिसमें आपकी मोहब्बत नहीं,
हमारी मोहब्बत ही क्या जिसमें आपकी यादें नहीं,
वह यादें क्या जिसमें आप नहीं,
जीना नहीं चाहते जिसके साथ आप नहीं।
Happy Valentine day shayari 2023
Happy valentine day shayari
बस आपका ही ख्याल रहता है शाम ओ सहर मुझे,
बडी दुआओं से साथ मिला है तेरा मुझे,
खुदा से कोई शिकवा और शिकायत नहीं है,
खुदा बस खुशियों से भरा साथ दे दे तेरा मुझे,
happy Velentine day!!

Velentine day shayari, Wishes (Happy Valentine day shayari 2023) ?

फरवरी के महीने को प्यार से भरे महिन के नाम से जाना जाता। इस महीने में प्रेमी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए समय दे पाते हैं। वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को अपने मन की बात और उनके साथ बाहर अकेले में टाइम बिता पाते हैं। ऐसे मौके पर दे अपने अपने पार्टनर को यह romantic velentine day Wishes (Happy Valentine day shayari 2023)वैलेंटाइन डे विशेस।

Happy valentine day shayari
इस पल में लबों से लबों की बात हो जाने दो,
इन तरसते हुए दिलों को एक हो जाने दो,
आपके चेहरे की रंगत उड़ा दूं,
इस आशिक को आज आपका हो जाने दो।

इस दुनिया का सितम हमे याद नहीं है,
तुमने हमसे ऐसी वफा की है,
क्या कहें हम आपसे

आपने हमसे ऐसे मोहब्बत कि हैं।

Happy valentine day shayari
इस तरह से हमें न सजा दिजिए,
क्या कहे इस दिल की खास बात तुमसे,
और सहन नहीं होता,
बस हमसे मोहब्बत कीजिए।
Happy Velentine day!!
अब नहीं छोड़ेंगे आपको चाहे हमसे कसम ले लो,
इस दुनिया में आपके लिए आए हैं चाहे तो आप हमारा दम ले लो,
बहुत चाहते हैं हम आपको चाहे हमसे कसम ले लो।
Happy Velentine day!!

Happy valentine day shayari
चांद तू भूल जाएगा अपने आप को,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Velentine day!!
गुजारिश है इस रब से,
तेरी सिवा कोई पसंद ना आए हमें,
इतनी वफा करें इस दिल से,
हर जनम में तुम मिलो हमें।
Happy Velentine day!!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Recent posts