नवरात्री पोस्टर कैसे बनाएं? Navratri poster kaise banaye?

Author

Date

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है और अभी नवरात्रि चल रहे हैं इसकी भी आपको Technical prariwar की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। दोस्तों इस नवरात्रि के त्यौहार पर क्या आप भी अपने social media Followers और दोस्तों को आप navratri wishes poster बनाकर wish करना चाहते हैं। जिस नवरात्रि विशेष पोस्टर में लिखा हो की “आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं” ऐसा नवरात्रि बधाई पोस्टर ( navratri badhai poster ) कैसे बनाते हैं, चलिए जान लेते हैं।

किसी भी त्योहार पर हम एक दूसरे को बधाइयां जरूर देते हैं ।खासकर अपने रिश्तेदार और दोस्तों को हम mobile call करके या फिर मिठाइयां देने के बहाने हम अपने Festival की शुभकामना दे देते हैं। लेकिन सभी फ्रेंड को नहीं हो पाता है, जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि पर आपके जो दोस्त हैं। उनको भी आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई (navratri badhai/ wishes) देनी चाहिए। और यह भी एक खासकर navratri special होना चाहिए। इसके लिए आप अपना नाम और फोटो का नवरात्रि बधाई पोस्टर बनाकर अपने फ्रेंड्स को नवरात्रि विश कर सकते हैं। (Apne Naam aur photo se Navaratri ka badhai poster kaise banaen.)

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर या बैनर कैसे बनाएं?

navratri shubhkamnaye poster: नवरात्रि का बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपके पास एक Android mobile में एक फोटो एडिटर ऐप होना चाहिए। इसमें आपको सबसे पहले एक नवरात्री background images Add करनी है। और फिर इस बैकग्राउंड के ऊपर अपनी खुद की फोटो हाथ जोड़ते हुए की लगा दे और background image की बची हुई खाली जगह में “आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से नवरात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं” लिख दे अगर अंग्रेजी में लिखना चाहते हैं तो “happy navratri to you and your family” लिख सकते हो। इस तरीके से आपका नवरात्रि का बधाई पोस्टर (navratri special wishes poster) बनकर तैयार हो जाएगा।

Navratri poster kaise banaye
PicsArt navratri poster banner making
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PicsArt photo editor इंस्टाल करें।
  2. अब गूगल पर नवरात्रि स्पेशल बैकग्राउंड ( navratri special background images ) सर्च करके कोई एक अच्छा सा बैकग्राउंड फोटो डाउनलोड कर ले।
  3. अब इस background photo ko PicsArt App में एडिट करने के लिए ले जाए।
  4. इस बैकग्राउंड के सबसे ऊपर में माता रानी का नवरात्रि स्टीकर लगा दे।
  5. अब एक नीचे कोने में अपनी फोटो भी लगा दे और नवरात्रा पोस्टर के लिए हाथ जोड़े हुए अपनी फोटो ज्यादा बेस्ट होती है।
  6. अब अपनी फोटो लगाने के बाद खाली जगह में नवरात्रा बधाई संदेश लिख दे।
  7. इस तरीके से आपका नवरात्रि स्पेशल बधाई पोस्टर Navaratri special wishes Poster/banner तैयार हो जाएगा।

Navaratri (नवरात्रि) बधाई पोस्टर में शुभकामनाएं संदेश

दोस्तों navratri special wishes poster design making में आपको एक खास तरीके का नवरात्रि शुभकामनाएं संदेश लिखना होता है। हम यहां पर navratri ki hardik shubhkamnaye वाले संदेश की लिस्ट नीचे दे रहे हैं।

  • आप सभी दोस्तों और आपके परिवार को मेरी तरफ से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • आपका शुभचिंतक हिम्मत सिंह की तरफ से आप को नवरात्रों की बहुत-बहुत शुभकामना।
  • मेरे सभी भाइयों और बहनों को मेरी तरफ से नवरात्रों की बधाई।
  • सभी प्यारे ग्राम वासियों को हमारी राठौड़ परिवार की तरफ से नवरात्रों की बहुत-बहुत बधाइयां।

निष्कर्ष: तो दोस्तों टेक्निकल परिवार की इस पोस्ट में हमने जाना कि नवरात्रि के लिए पोस्टर कैसे बनाए जाते हैं? अगर आपको इस पोस्ट की मदद से यह जानने को मिला है कि अपनी खुद की फोटो और नाम वाला navratri special wishes poster kaise banaye तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं।

दोस्तों इसी तरीके से हिंदू और मुस्लिम भारतीय त्योहारों के बारे में जानने के लिए और उनसे संबंधित नई नई जानकारी के लिए हमारी इस blog को फॉलो कर सकते हैं।

धन्यवाद और आप सभी को भी मेरी तरफ से नवरात्रों की बहुत-बहुत बधाइयां

Related

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें