होमCodeJavaWhat is if else...

What is if else statement in java in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस टुटोरिअल के माध्यम से हम जानेंगे की जावा प्रोग्रामिंग में if else स्टेटमेंट क्या होते है और इनका क्या उपयोग है|

what is if else statement (if else statement क्या होते है)

if और else एक स्टेटमेंट है जो हमारे कोड किसी कंडीशन के सही या गलत होने का पता लगाते है|दोस्तों आपको इनके हिंदी अनुवाद से ही समझ में आ रहा होगा की if मतलब यदि और else मतलब अन्यथा|और आप यह जानते ही होंगे की इन दोनों का उपयोग किसी स्थिति के सही या गलत के संकेत को बताता है| आप इसे नीचे दिए गए वर्गीकरण और उदाहरण के माध्यम से अच्छे से समझ पाएंगे|

Types of if else statement (if else स्टेटमेंट के प्रकार) : मुख्य रूप if else के तीन उपयोगी और महत्वपूर्ण प्रकार निम्न है :

  1. if statement
  2. else-if statement
  3. if-else-if ladder

अब हम इन तीनो प्रकारों को उदाहरण सहित विस्तार से समझेंगे |

if statement in java (जावा में if स्टेटमेंट)

दोस्तों जब हम जावा में कोई कोड लिख रहे होते है तो कई बार हमे कोई कोड तभी रन करवाना होता है जब वो हमारी बनाई हुई कंडीशन को संतुष्ट करता हो| जैसे अगर मेरे प्रोग्राम में स्कूल के सभी बच्चो की लिस्ट शामिल है|अब मुझे इनमे से 14 साल से अधिक के बच्चो को ही बुक्स बांटनी है तो यहाँ एक कंडीशन पैदा होती है की यदि(if) बच्चा 14 से अधिक है| हम एक और उदाहरण के माध्यम से देखते है जो निम्न कोड में है :

int Age = 15;

 if (Age > 14){
      System.out.print("Age is greater than 14");  
    }

उपरोक्त उदाहरण में एक स्थिति उत्पन्न हो रही है की यदि उम्र 14 से अधिक है तभी हमे आउटपुट मिलेगा|

if-else statement in java(जावा में if else statement क्या है)

if-else को अगर में हिंदी में लिखू तो इसका मतलब होगा यदि-अन्यथा |यानि अगर पहली कंडीशन यानि if के साथ अगर वैल्यू संतुष्ट नही है तो वह else कंडीशन के नियम पर आउटपुट देगी|जैसे ऊपर के उदाहरण को जारी रखते हुए,अगर मैं अपने प्रोग्राम में से 14 से अधिक उम्र के बच्चो को तो अलग करता ही हु साथ ही मुझे 14 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए भी कोई रेस्पोंस लिखना है तो में else statement का उपयोग करूंगा|इसे आप निम्न कोड के माध्यम से समझ सकते है :

int Age = 15;

 if (Age > 14){

      System.out.print("Age is greater than 14");  

    } else {
     
        System.out.print("Sorry! Age is not greater than 14"); 

      }

यहाँ जब किसी बच्चे की उम्र 14 से अधिक नही है तो उसके लिए अलग आउटपुट आएगा|

नोट : else का कभी भी बिना if के उपयोग नही कर सकते है यह हमेशा if के साथ ही आता है|

if-else-if ladder in java

if-else-if statement भी if else की तरह ही काम करता है लेकिन यह तब काम में लिया जाता है जब कोड 2 से ज्यादा कंडीशन की जांच करनी हो|जैसे हमे 1 से 10 साल ,11 से 15 साल,16 से 18 साल और बाकि के स्टूडेंट के लिए अलग अलग आउटपुट लेना है तो हमे if-else-if का उपयोग करना होगा|आप इसे उक्त उदाहरण से समझ सकते है|

int[] Age = {15,10,5,12,13,17,6,8,19};


 if (Age >= 1 && Age <= 10){

      System.out.print("Age is between 6-10");  

    } else if(Age >= 11 && Age <= 15) {
     
        System.out.print("Age is Between 11-15"); 

    } else if(Age >= 16 && Age <= 18){

        System.out.print("Age is Between 16-18"); 

    } else {

         System.out.print("Age is Greater than 18");
    }

उक्त उदाहरण के माध्यम से आप समझ पाए होंगे की if-else-if का उपयोग करके हम एक साथ कई कंडीशन को संतुष्ट करके आउटपुट निकाल सकते है| आशा करता इस टुटोरिअल के माध्यम से आपको if और else statement का उपयोग समझ आया होगा|धन्यवाद्… Happy Coding : )

Explore topic:
HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

OOP in java in hindi क्या है Example के साथ Object-Oriented Programming (OOPs) समझे

Java में Object-Oriented Programming (OOP) एक programming paradigm है जिसमें code को structured तरीके से organize करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। OOP...

Java में Control statements (if-else और switch) क्या होते हैं?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जावा सीखने के लिए टेक्निकल परिवार डॉट कॉम पर जावा से संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैं और पूरा कोर्स सीख सकते...

जावा में जेनरिक्स क्या होता है? What is generics in Java in Hindi?

नमस्कार दोस्तों जवा कोडिंग सीखने के लिए आप हमारे जवा कोडिंग प्रोग्राम को फ्री में सीख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि...

What is java Applet in hindi? (जावा एपलेट क्या हैं)

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है हिंदी में जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए हमारे बहुत सारे पेज बनाए हैं हुए हैं...

special links

क्या आप भारतीय हैं?