26 January Poster कैसे बनाएं | Ganatantra divas wishes Banner

Author

Date

टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने एंड्राइड मोबाइल से 26 January के मोबाइल से पोस्टर कैसे बनाए जाते हैं। दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि गणतंत्र दिवस (ganatantra divas) भारत देश के लिए एक बहुत ही गर्व का दिन होता है। और भारत का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है।

अगर आप अपने सभी सोशल मीडिया फ्रेंड्स को और अपने फॉलोअर्स को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं। इसके लिए एक gantantra diwas poster banaye और अपना बधाई संदेश लिखकर और अपनी फोटो नाम के साथ पोस्टर को अपने facebook & instagram profile पर upload कर दे कुछ इस तरीके का जो हम अब इस blog article में बनाना सीखेंगे की गणतंत्र दिवस का विशेज पोस्टर।

नाम व फोटो वाला गणतंत्र दिवस पोस्टर कैसे बनाएं?

Apne naam our photo gantantra diwas par poster: अपने एंड्राइड मोबाइल से आसानी से आप 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए पोस्टर बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने मोबाइल में एक फोटो एडिटिंग ऐप होना जरूरी है और साथ में आपकी एक खुद की फोटो जो की पोस्टर में लगानी है वह खींच लीजिए। इसके बाद गणतंत्र दिवस के बैकग्राउंड को डाउनलोड करके हम आसानी से पोस्टर बना सकते हैं।
चलिए जान लेते हैं कि गणतंत्र दिवस का पोस्टर अपने नाम और फोटो के साथ में कैसे बनाया जाता हैं:

गणतंत्र दिवस पोस्टर के लिए background photo download करे।

गणतंत्र दिवस का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक गणतंत्र दिवस पोस्टर बैकग्राउंड फोटो डाउनलोड करनी होगी। यह आप यहां क्लिक करके आसानी से gantantra diwas poster design free download कर सकते हैं।
क्लिक कीजिए गणतंत्र दिवस के background photo के लिए: Download gantantra poster design

import गणतंत्र दिवस Poster design

अब अपने Android mobile में प्ले स्टोर से PicsArt photo editor mobile App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। फिर इस ऐप को ओपन करें और प्लस आइकन पर क्लिक करें इसके बाद Edit photo के बटन पर क्लिक करें। अब gallary में download की हुई गणतंत्र दिवस बैकग्राउंड फोटो को सेलेक्ट कर ले।

गणतंत्र दिवस पोस्टर पर नाम डाले

जो गणतंत्र दिवस का पोस्टर डिजाइन आपने डाउनलोड किया है उसमें आपको एक नीले कलर का बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको अपना नाम लिखना है। पोस्टर पर name लिखने के लिए Add Text पर क्लिक करें और अपना नाम लिखकर कलर सेलेक्ट कर ले और उसे नीले बॉक्स में सेट कर दें इसके बाद में डन करें। इसी तरीके से नीचे ही नीचे अपने इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी भी दे सकते हैं।

अपनी photo को poster में डाले

अब अपने गणतंत्र दिवस के पोस्टर डिजाइन में अपनी एक साफ-सुथरी खींची हुई फोटो को add photo पर क्लिक करके डालें इसके बाद Remove background पर क्लिक करें और ऑटोमेटिक आपके चारों और का फोटो में से बैकग्राउंड हट जाएगा। और इसको ऊपर फोटो में दिखाएं अनुसार एक कोने में अपनी फोटो को adjust कर दे। इस तरीके से आपका पोस्टर तैयार है, अब आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दे सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट के अनुसार आपने सीखा की गणतंत्र दिवस के लिए हार्दिक शुभकामनाएं का पोस्टर कैसे बनाएं (gantantra diwas ki hardik shubhkamnaye poster kaise banaye) अपने मोबाइल या स्मार्टफोन से। इसी तरीके की पोस्टर बनाने वाली हम आपके लिए पोस्ट लेकर आते रहते हैं अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो हमें भी आप कमेंट करके गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दीजिए धन्यवाद जय हिंद।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Recent posts