अपनी Photo से मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाएं | Makar sankranti poster 2024

Author

Date

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल से अपनी फोटो का मकर संक्रांति पोस्टर कैसे बनाया जाता है। Happy makar sankranti wishes poster बनाने के लिए हमें क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी।

मकर सक्रांति का पोस्टर बनाने से पहले हम जान लेते हैं कि मकर सक्रांति एक हिंदुओं का त्यौहार है, जिसमें आमतौर पर बच्चे और युवा पतंग (kite) उड़ा कर मस्ती करते हैं। और कुछ जगह मान्यता है, कि इस दिन बड़े धूमधाम से इसको दूसरे नाम से मनाया जाता है जैसे पोंगल और लोहरी

अपनी photo से makar sankranti पोस्टर कैसे बनाएं?

apni photo se makar sankranti ka poster: हैप्पी मकर सक्रांति का पोस्टर बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए इस मोबाइल मे एक ऐप pixelleb app डाउनलोड करें। और makarsakranti का poster design template को import कर दे। उसको एडिट करें, इसके बाद आपकी अपनी फोटो लगाएं और अपना नाम इस पोस्टर पर चिपकाए, इस तरीके से आपका मकर सक्रांति पोस्टर तैयार हो जाता है।

अपने मोबाइल से मकर सक्रांति का पोस्टर बनाना चाहते हैं तो आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और खुद आपकी एक ऐसी फोटो जिसकी क्वालिटी कम से कम अच्छी रहो और पोस्टर के हिसाब से आप पोज देकर photo khich ले इसके बाद में इस फोटो को PNG बना ले, अब आप को pixlLab ऐप डाउनलोड करना है। और इससे हम पोस्टर बना सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है की पोस्टर कैसे बनाते हैं (makar sankranti wishes poster kaise banaye)

मकर संक्रांति बधाई पोस्टर

अपनी फोटो और नाम का मकर सक्रांति पोस्टर (photo our name ka Makar Sankranti poster design) बनाने के लिए, अपने मोबाइल में फोटो एडिटर pixelleb ऐप download करें।

पोस्टर की PLP file लगाओ

अब अपने मोबाइल में PixelLab app को ओपन करें और 3 डॉट वाले बटन पर क्लिक करें जैसा की फोटो में दिख रहा है। इसके बाद open .plp file के ऑप्शन पर जाएं। अब .PLP के white बटन पर क्लिक करें और इसके बाद डाउनलोड करी हुई makar_Sankranti.plp नाम की file को सेलेक्ट करें। इसके बाद OPEN AND ADD पर क्लिक करके इस प्रोजेक्ट को अपने pixellab ऐप में खोलें।

Poster se Reselect photo kare

अब आपका प्रोजेक्ट फाइल ओपन हो जाएगा, जिसमें एक फोटो लगी होगी उस फोटो पर एक बार अंगुली से टच करें इसके बाद में फोटो में दिखाए गए 2 नंबर वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद में आपको reselect का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करके गैलरी से अपनी फोटो सेलेक्ट कर ले आपकी फोटो का background remove होकर PNG बनी होनी चाहिए। इस तरीके से मकर संक्रांति पोस्टर (makar sankranti wishes poster) पर लगी हुई फोटो को आप खुद की फोटो से बदल सकते हैं।

मकर संक्रांति पोस्टर मे अपना नाम बदलें।

डाले गए प्रोजेक्ट में डेमो नाम है इन नाम को बदलने के लिए इन नाम पर दो बार क्लिक करें इसके बाद मे आपके पास में उस नाम को हटाकर अपना नाम लिखने का ऑप्शन आएगा। इसी तरीके से पोस्टर पर लिखा हुआ “समस्त ग्राम वासियों को मकर सक्रांति की हार्दिक ढेर सारी शुभकामनाएं” बधाई संदेश से “ग्राम वासियों” को भी आप दो बार क्लिक करके बदल सकते हैं। अब आप का पोस्टर पूरी तरीके से बन चुका है और आप इस पोस्टर को एक्सपोर्ट करके गैलरी में सेव कर सकते हैं।

इस तरीके से मकर सक्रांति पोस्टर मेकिंग (makar sankranti poster making) कर सकते हैं और अपनी खुद की फोटो और नाम वाला मकर सक्रांति की शुभकामना (happy makar sankranti wishes poster) वाला पोस्टर तैयार कर सकते हैं।

Related

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें